Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशमेरठ
मेरठ न्यूज: युवा गुर्जर विकास समिति की बैठक का आयोजन।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले के ग्राम गगोल में युवा गुर्जर समाज की बैठक आयोजित हुई। जिसमें दक्षिण विधानसभा से चुनाव मैदान में उतरे सोमेंद्र तोमर का बड़े जोश के साथ स्वागत किया गया। उसके बाद जनता को संबोधित करते हुए। सोमेंद्र तोमर ने जाट समाज के लोगो को विश्वास दिलाया की भाजपा सरकार पहले भी आपके साथ थी, आज भी है और आगे भी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी। जनता से अपील करी की किसी के भी बहकावे में नहीं आना है। अपनी सूझ बूझ और समझ के साथ मतदान करना है। अपने संबोधन को खत्म करते हुए दक्षिण विधानसभा के प्रत्याशी ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। और एक बार फिर से प्रदेश सरकार बनाने का आग्रह किया। और जनता के सामने नारा लगाया की सबका साथ सबका विकास। यही हमारा संकल्प रहेगा।