मेरठ न्यूज: भारी मात्रा में चरस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के आदेशानसार मादक पदार्थ रखने वालो के विरूद्ध सख्ती से अभियान चलाया। थानाध्यक्ष जी के कुशल नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा 23 फरवरी को एसआई प्रमोद कुमार पुलिस फोर्स के साथ चौकी कैसरगंज से राम ताल वाटिका की तरफ चेकिंग हेतु जा रहे थे। मुखबिर ने सूचना दी की दो व्यक्ति रेलवे लाइन माल गोदाम की तरफ से भारी मात्रा में चरस लेकर आने वाले हैं मुखबिर की सूचना पर रेलवे लाइन के फाटक के पास दो व्यक्तियों को पकड़ने की कोशिश की तो एक व्यक्ति मौके पर चरस का भरा थैला छोड़कर भाग गया तथा दूसरे व्यक्ति को मैं चरस के गिरफ्तार कर लिया पूछने पर अपना नाम रईस पुत्र इसराइल निवासी पूर्व फैयाज अली गली नंबर 1 थाना दिल्ली गेट बताया तथा भागे हुए व्यक्ति के बारे में बताया वह तस्लीम पुत्र मोहम्मद हाफिज निवासी मोहल्ला पूर्वा हाफिज अब्दुल करीम मचेरान थाना रेलवे रोड है जो आपके थाने का हिस्ट्रीशीटर है पकड़े गए व्यक्ति रईस के कब्जे से 500 ग्राम चरस बरामद हुई तथा भागने वाला तस्लीम के फेंके हुए थैले से डेढ़ किलो चरस बरामद हुई रईस को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के साथ जेल भेजा जा रहा है। तथा दूसरे अभियुक्त तस्लीम पुत्र हफीज की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही हैं।