मेरठ न्यूज: पत्नी की हत्या करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन जनपद मेरठ के नेतृत्व में चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के दौरान थाना मैडिकल जनपद मेरठ पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या – 261/2021 धारा 302,120बी में नामित अभियुक्त बिजेन्द्र पुत्र दयाचन्द जाटव निवासी 122-सी कालियागढ़ी थाना मैडिकल मेरठ को आज 01 जून को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई । पूछताछ में अभियुक्त बिजेन्द्र उपरोक्त ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि उसे अपनी पत्नि पर शक था। 12 मई को जब वह अपने काम से लौट कर रात्रि के समय घर पर आया तो उसकी पत्नि रजनी नहीं मिली थी जो कुछ समय बाद वापस आयी । देरी से आने का कारण पूछने पर दौनों पति पत्नि में झगड़ा हो गया । जिस पर बिजेन्द्र के द्वारा अपनी पत्नि रजनी को छत से खाली प्लॉट में फैंक दिया था । जिस कारण रजनी गम्भीर रूप से घायल हो गई थी और उसकी मृत्यु हो गई थी।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता बिजेन्द्र पुत्र दयाचन्द जाटव निवासी 122-सी कालियागढ़ी थाना मैडिकल मेरठ।