मेरठ न्यूज: त्वरित कार्यवाही करते हुये दो अपराधी गिरफ्तार

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ शहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मेरठ, पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी कोतवाली के सफल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री राजेन्द्र त्यागी थाना देहली गेट की अगुवाई में सर्विलांस सैल की टीम के साथ मिलकर त्वरित कार्यवाही करते हुये 29 जुलाई को उपनिरीक्षक आरिफ अली, कुलदीप कुमार व संदीप कुमार व अतुल राघव के द्वारा अभियुक्तगण वसीम उर्फ राजू पुत्र शफाक निवासी मकान नंबर 37 डबल स्टोरी पल्लवपुरम फेस 2 थाना पल्लवपुरम मेरठ, जान मौहम्मद पुत्र नूर मौहम्मद निवासी मकान नंबर 149 मौहल्ला कोट मुरादनगर जनपद गाजियाबाद को एक मोटर साईकिल स्पलैण्डर प्लस नंबर यू0पी015 ए क्यू 1130 को केसरगंज तिराहा से समय 09:20 बजे गिरफ्तार किया गया ।
जिनके कब्जे से एक मोटर साईकिल स्पलैण्डर प्लस नंबर यू0पी015 ए क्यू 1130 बरामद हुई । जिसको ये दोनो अभियुक्त गण फर्जी नंबर प्लेट नंबर यूपी 15 बी एम 5330 लगाकर चला रहे थे । जिसका चेसिस नंबर MBLHA10EZHF08119 व इंजन नंबर HA10EFAHF11446 है । जो मुकदमा अपराध संख्या 426/11 धारा 379 थाना मैडिकल मेरठ से सम्बंधित है।
गिरफ्तारी अभियुक्तगण वसीम उर्फ राजू पुत्र शफाक निवासी मकान नंबर 37 डबल स्टोरी पल्लवपुरम फेस 2 थाना पल्लवपुरम मेरठ, जान मौहम्मद पुत्र नूर मौहम्मद निवासी मकान नंबर 149 मौहल्ला कोट मुरादनगर जनपद गाजियाबाद।
बरामदगी का विवरण एक मोटरसाईकिल स्पलैण्डर नंबर यू0पी015 ए क्यू1130