Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ
मेरठ न्यूज: तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के आदेशानुसार थाना क्षेत्र में गैर कानूनी तरीके से शस्त्र रखने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान थानाध्यक्ष मवाना के कुशल मार्गदर्शन में थाना मवाना पुलिस द्वारा अटौरा रोड मोहल्ला कल्याण सिंह से अभियुक्त वाशिब पुत्र सलीम निवासी अटौरा रोड गली नंबर 01 मोहल्ला कल्याण सिंह मवाना को गिरफ्तार किया गया I अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व दो खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए। जिसके संबंध में थाना मवाना पर अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है I थाना पुलिस ने बताया कि प्रशासन द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। ताकि जनता को अपराधियों से सुरक्षित रखा जा सके।