मेरठ न्यूज: जानी पुलिस द्वारा तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के आदेशानुसार थानाध्यक्ष जानी के कुशल मार्गदर्शन में थाना जानी पुलिस द्वारा 03 जनवरी को चेकिंग व गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर मतोर गेट से धोलडी की तरफ 20 कदम आगे अभियुक्त अमीरुद्दीन पुत्र जहीर निवासी रसूलपुर धोलडी थाना जानी जनपद मेरठ को एक तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना जानी पर मुकदमा अपराध संख्या 001/2021 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया है। थाना जानी पर अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कारवाई नियमानुसार की जा रही हैं। थाना पुलिस के अनुसार गैर कानूनी तरीके से अवैध शस्त्र व कारतूस का धंधा करने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए विशेष रूप से अभियान चलाया जा रहा है।