मेरठ न्यूज: चोरी की घटनाओ का सफल अनावरण करते हुए तीन अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी किठौर व सहायक पुलिस अधीक्षक/थाना प्रभारी थाना मुण्डाली के दिशा निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 18 अगस्त को थाना मुण्डाली द्वारा बिजली का सामान (ट्रांसफॉर्मर व पंखे) चोरी करने वाले गिरोह द्वारा की गयी घटनाओ का सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर चोर सुभाष पुत्र छतर सिंह निवासी ग्राम मुरलीपुर थाना मुण्डाली मेरठ, शाहनवाज पुत्र रहीसुद्दीन निवासी छोटा हसनपुर थाना भावनपुर मेरठ, ललित पुत्र मनीपील निवासी मेघराजपुर थाना मुण्डाली जिला मेरठ गिरफ्तार तथा कब्जे से तमंचा 315 बोर व 02 कारतूस जिंदा 315 बोर व एक चाकू एवं एक जुलाई को ग्राम आड के स्कूल से पंखा व टुल्लू पम्प चोरी करने के सम्बंध में वादी अम्बुज गोयल द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 229/21 धारा 380 पंजीकृत कराया गया से सम्बंधित पंखा व टुल्लू पम्प एवं 30 जून को ग्राम मुण्डाली के जंगल से ट्रांसफॉर्मर का सामान व तेल चोरी के सम्बंध में वादी हरिराज जे0 ई0 द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 228/21 धारा 136 विधुत अधिनियम पंजीकृत कराया गया से सम्बंधित ट्रांसफॉर्मर का तेल एवं 10 अगस्त ग्राम अटोला के जँगल से ट्राँसफॉर्मर का सामान चोरी करने के सम्बंध में वादी मनीष द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 274/21 धारा 136 विधुत अधिनियम पंजीकृत कराया गया था, से सम्बंधित ट्राँसफॉर्मर की ऊपरी बॉडी व ट्राँसफॉर्मर कॉइल सहित सल्फर फैक्ट्री के पास ग्राम भगवानपुर चट्टावन के जंगल से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त गण से चोरी का सामान एवं अभियुक्त सुभाष से एक तमन्चा 315 बोर, 2 कारतूस व अभियुक्त शाहनवाज से एक चाकू बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त सुभाष पुत्र छतर सिंह निवासी ग्राम मुरलीपुर थाना मुण्डाली मेरठ, शाहनवाज पुत्र रहीसुद्दीन निवासी छोटा हसनपुर थाना भावनपुर मेरठ, ललित पुत्र मनीपील निवासी मेघराजपुर थाना मुण्डाली जिला मेरठ।
बरामदगी का विवरण एक तमंचा 315 बोर व 02 कारतूस, एक चाकू, पंखा व टुल्लू पम्प, ट्रांसफॉर्मर का तेल, ट्राँसफॉर्मर की ऊपरी बॉडी।