मेरठ न्यूज़ : भीषण आग लगने से भारी नुकसान

संवाददाता : रेनू
मेरठ जिले में थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत किला रोड यादगारपुर पुलिस चौकी के पास आधी रात को भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग का दायरा इतना बढ़ गया कि आस-पास के खोकें भी आग की चपेट में आ गए। जिस कारण वहां बनाये गये लकड़ी के खोको जल कर राख हो गए। यह खोके चाय,फल व सब्जियों के थे।जिन से कुछ लोग अपने परिवार का पालण – पोषण करते थे।अपने परिवार को पालते थे। खोको में लगी आग से धू-धु कर पूरा सामान जल कर राख हो चुका है। लाखो का हुआ नुकसान हुआ है इस.आग की वजह से इसका जिम्मेदार कौन है कुछ नहीं मालूम। आग की लपटे उठी देख यादगारपुर क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आसपास के लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किए। लेकिन सफलता नहीं मिली। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां पहुंच गई। जिस कारण आग पर काबू पाया गया,वरना किसी भी तरह का बड़ा हादसा होने की आशंका थी, लेकिन रात को लॉकडाउन व नाईट कर्फ़्यू की वजह से किसी भी तरह कि जनहानि नहीं हुई है।