Etawah News : अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद तुलसी द्वारा कराया गया कन्या पूजन।

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: नवरात्रों की पंचमी तिथि को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद इटावा तुलसी द्वारा प्रातः बेला में यंग जीनीयस अकैडमी में छोटी-छोटी 21 कन्याओं का कन्या पूजन कार्यक्रम बड़े ही भव्य प्रकार से मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजू चौधरी जीने नवरात्रों में कन्या पूजन की विशेषता पर प्रकाश डालते हुए संदेश दिया की नवरात्रों में माता रानी कन्याओं के रूप में हम सबको दर्शन देती हैं माता रूपी कन्याओं को भोजन कराने एवं पूजन कराने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।
इस भव्य कार्यक्रम के दौरान कन्या पूजन मैं तुलसी अध्यक्ष अंजू चौधरी, अनीता सिंह, मंजू सिंह, देश कुमारी, प्रीतम खन्ना, नीलिमा चौधरी, पंकज कुमार सिंह चौहान एवं अवधेश कुमार सहित सभी तुलसी सदस्यों ने कन्याओं को फल मिष्ठान वस्त्र एवं दक्षिणा इत्यादि देकर माता रूपी कन्याओं से आशीष प्राप्त किया