Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

भदावर विद्या मंदिर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र छात्रों को एंटी रोमियो की टीम ने बताए आत्म सुरक्षा के उपाय

संवाददाता रनवीर सिंह : बाह के भदावर विद्या मंदिर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के पांचवे दिन के राष्ट्रीय सेवा योजना के शिवर में धोबई के प्राथमिक विद्यालय ने मंगलवार को शिवर के स्वंयम सेवकों को डॉक्टर शम्स आलम कार्यक्रम अधिकारी के विशेष अनुरोध पर एंटी रोमियों 6 बाह की पुलिस टीम ने शिवर में जाकर बताये अपनी आत्मरक्षा के बचाने के उपाय और आत्म सुरक्षा हेतु शिवर में भाग लेने छात्र-छात्राओं को विशेष जानकारी दिया । सरकार द्वारा

112,1090 हेल्प नम्बर के बारे ने विस्तार से बताया। एंटी रोमियो की टीम में मौजूद एस आई रोहतास सिंह ,एस आई हेमन्त सिंह , कांस्टेविल ज्योति, आरती ,आर एस यादव ।आशीष सिंह,कार्य क्रम अधिकारी।डाक्टर शम्स आलम, प्रधानाध्यापक तरन्नुम ,नूतन पांडे स्वयंम सेवकों में राजा बेटी, सुधा,रोशनी, रजनी,कुमकुम, ललिता, शिल्पा ,रचना अंजली ,शिवानी,कंचन ,महिमा ,ज्योति रेनू आदि।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स