Breaking Newsअध्यात्मआगराउतरप्रदेश

बलभद्र गोशाला एंव जनकल्याण समिति ने गोपा अष्टमी महोत्सव का हवन यज्ञ

संवाददाता रनवीर सिंह : तीर्थ धाम बटेश्वर में सोमवार को बलभद्र गोशाला एंव जनकल्याण समिति ने गोपा अष्टमी महोत्सव का हवन यज्ञ के साथ

आयोजन किया गया गोपा अष्ठमी के पावन पर्व पर तीर्थ धाम बटेश्वर में गाय के पूजन के बाद उनकी रक्षा का संकल्प लिया गया। सोमवार को तीर्थ बटेश्वर में

बलभद्र गोशाला एंव जनकल्याण समिति के तत्वाधान में गोपाअष्टमि महोत्सव का आयोजन किया गया।गाय के पूजन के बाद उसकी सेवा की गई और हवन यज्ञ

कर लोगों को गाय के जीवन मे महत्व बताया गया। कहा कि हिन्दू धर्म मे गाय का बड़ा ही महत्व है गाय हमारी पूज्यनीय है। साथ ही हमारे जीवन मे महत्व पूर्ण भी है गाय से हमे दूध के अलावा खेत के लिए

खाद भी मिलती है। गाय के मूत्र से बनी औषधियां कई जटिल बीमारी में अचूक दवा का कार्य करती है हमे गाय की रक्षा करनी चाहिए हमारे जीवन मे बहुत ही लाभ कारी है ।इस अवसर पर मुख्य पुजारी जय

प्रकाश गोस्वामी। सूर्य कांत गोस्वामी ने गाय का पूजन कर हरा चारा। गुड़ चना खिला कर गाय की सेवा करने का संकल्प लिया ,मौकेपर , रामा नन्द सरस्वती

बुलन्द शहर ,अतुल सक्सेना।अजय वर्मा मदन सक्सेना राजीव गोस्वामी, नीरज गोस्वामी, राजेश कुमार, रोकी यादव, आलोक कुमार सहित सभी मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स