Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़

प्रतापगढ न्यूज : कारगिल युद्ध में शहीद अनिल कुमार सिंह को अशफाक अहमद की श्रध्दांजलि

रिपोर्ट गुलाब चंद्र गौतम 

मानधाता : कारगिल युद्ध के दौरान अपने प्राण को न्योछावर कर देने वाले कारगिल शहीद अनिल कुमार सिंह के शहीद दिवस पर शहीद अनिल कुमार सिंह के ग्राम सभा खरवई मे श्रध्दांजलि सभा का आयोजन किया गया था ।

Ashfaq Ahmed's tribute to martyr Anil Kumar Singh in Pratapgarh News Kargil Warइस श्रध्दांजलि सभा मे प्रमुख अतिथि के रूप मे सहभागिता कर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कारगिल शहीद अनिल कुमार सिंह को श्रध्दांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश के लिए शहीद हो जाना बहुत बड़ा पुण्य है, अपने राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राण को न्योछावर कर देने वाले अनिल कुमार सिंह ने कारगिल युद्ध के दौरान जो अदम्य साहस दिखाया है वह सराहनीय है शहीद अनिल कुमार सिंह के जज्बे को सलाम करते हुए हम अनिल कुमार सिंह की शहादत पर श्रध्दांजलि अर्पित कर नमन करते है।

Ashfaq Ahmed's tribute to martyr Anil Kumar Singh in Pratapgarh News Kargil Warकारगिल शहीद दिवस के अवसर पर खरवई ग्राम सभा मे आयोजित श्रध्दांजलि सभा मे संगम यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता , शहीद अनिल सिंह जी के बड़े भाई रामबरन सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में शिवाकांत द्विवेदी , अरुण शुक्ला जी, सुरेंद्र द्विवेदी ,शाकिर भाई, सहित भारी संख्या मे ग्राम सभा खरवई के लोग उपस्थित रहे l

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स