संवाददाता रवि राव : प्रतापगढ़ महरौडा ग्राम सभा उधवा के निवासी रामफेर जिनकी नदी में डूबने से हुई मृत्यु। यह घटना आसपुर देवसरा क्षेत्र के गोमती नदी इब्राहिमपुर घाट की है। 10 .1 .2020 को इनके चाचा की मृत्यु हो गई , जिनका दाह संस्कार इब्राहिमपुर घाट पर किया जा रहा था। अचानक नदी की धारा की वजह से रामफेर गोमती नदी में डूब गए जिनकी मृत्यु हो गई । 9 दिन बाद आज रामफेर की

मृत्यु शरीर नदी के एक छोर पर लगी हुई है। रामफेर की उम्र लगभग 53 साल है सूचना देने पर पुलिस बल समय से पहुंची । गांव के लोग एकत्रित हो गए हैं , पूरे दिन घटना को लेकर चर्चा होती रही ।