Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़

जनपद प्रतापगढ़ राष्ट्रीय लोक अदालत में 2266 वादों का हुआ निस्तारण

संवाददाता गुलाब चंद्रच गौतम : जनपद प्रतापगढ़ राष्ट्रीय लोक अदालत में 2266 वादों का हुआ निस्तारण। प्रतापगढ़ 08फरवरी 2020 जनपद न्यायालय प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन श्री अनिल कुमार झा जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस लोक अदालत में कुल 2266 वादों का निस्तारण किया गया। जिसमें 490 फौजदारी वाद, 49विद्युत वाद, 10 मोटर दुर्घटना वाद, 6 वैवाहिक वाद, 25 सिविल वाद , 768 बैंक त्रृण एवं बीएसएनएल वाद , 3 एन आई एक्ट , प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा 915 वाद का निस्तारण किया गया ।फौजदारी वादों में 180700 रुपए का अर्थदंड वसूल किया गया ।मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति वादो में रुपये 4050000 का प्रति कर दिलाया गया , उत्तराधिकार वादो में 8005172 रुपए का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया । बैंक वादों में 67210725 रुपए का समझौता पत्र जारी हुआ । लोक अदालत का संयोजन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजीव मुकुल पाण्डेय सिविल जज सीनियर डिवीजन ने किया। इस लोक अदालत में पैनल अधिवक्ता विश्वनाथ प्रसाद त्रिपाठी, चिंतामणि पांडे , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पी एल वी निरंजन प्रकाश तिवारी, राम प्रकाश पाण्डेय , शैलेंद्र ओझा , अजय शर्मा, दिलीप कुमार, राम किशोर श्रीवास्तव आदि ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स