गढ्ढे मे डुबने से एक किशोर की मौत।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/बिदुपुर-कच्ची दरगाह निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल के बेस कैम्प के निकट खोदे ग्ए गढ्ढे मे डुबने से एक13वर्षीय किशोर की मौत हो गई।घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली चीत्कार मच गयी।सूचना पाते ही गांव के लोग जुटे और उक्त बेस कैम्प के निकट खोदे ग्ए गढ्ढे मे डुबकी लगा कर किसी तरह शव को बाहर निकाला मृतक नीतीश कुमार खपुरा गांव के हरे राय का पुत्र है जो अपने क्ई साथी के साथ मछली की खोज करने गया था।अचानक नीतीश का पैर फिसल गया और पानी से भरे गहरे गढ्ढे मे चला गया।जिससे डुबने से नीतीश की मौत हो घयी।जब कुछ पल के बाद भी नीतीश पानी से बाहर नही निकला तो उसके अन्य साथी घर पर पहुंच कर घटना की जानकारी परिजनों को दी सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पर आए और स्थानीय गोताखोर की मदद से किसी तरह नीतीश का शव बाहर निकाला।शव निकलते ही घर मे कोहराम मच गया।पूरे गांव शोकाकुल हो उठा घटना को लेकर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि नरेश ठाकुर ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
फोटो संलग्न