Breaking Newsअपराधउतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ी

कुण्डा प्रतापगढ़ सरकार की लुटिया डुबोने में जुटे भाजपाई, बाघराय थाने के एसआई मुन्नी लाल को कथित भाजपा नेता नरेंद्र मिश्रा ने दी गाली, जाति सूचक शब्दो से जाति विशेष को किया अपमानित

 

संवाददाता गुलाबचंद गौतम : कुण्डा प्रतापगढ़ सरकार की लुटिया डुबोने में जुटे भाजपाई , लगातार कर रहे है सरकार को बदनाम । बाघराय थाने के एसआई मुन्नी लाल को कथित भाजपा नेता नरेंद्र मिश्रा ने दी गाली, भाजपा नेता की गांव में दंबगई ना

चलने से दरोगा को दी गाली,जाति सूचक शब्दो से जाति विशेष को किया अपमानित ,तारापुर कंधई गांव का रहने वाला है कथित भाजपा नेता नरेंद्र मिश्रा ।

बीजेपी अध्यक्ष हरिओम मिश्र को बता रहा बुआ का बेटा। जमीनी विवाद में प्रभारी निरीक्षक को मौके पर न जाने का सुना रहा फरमान। दलितों को दे रहा है गालियां, खुद को आरएसएस का नेता बीजेपीअध्यक्ष

हरिओम मिश्र का रिश्तेदार बताकर दारोगा को धमका रहा कथित बीजेपी नेता नरेंद्र मिश्र। प्रभारी निरीक्षक को दे रहा मा बहन की गलियां। बाबागंज विधायक विनोद सरोज व एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के लिए भी कर रहा अभद्र भाषा का प्रयोग। खुद को बता रहा

है कुंडा का बाप। डीजीसी बनाने का भी लेता है ठेका। बड़ा सवाल जिले में कैसे काम करे अधिकारी कर्मचारी। बाघराय कोतवाली प्रभारी मुन्नीलाल व जिला प्रशासन के लिए अपशब्दों का प्रयोग करने वाले कथित बीजेपी नेता का ऑडियो हुआ वायरल। बाघराय कोतवाली के तारापुर कंदई का रहने वाला है कथित बीजेपी नेता नरेंद्र मिश्र।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स