संवाददाता रनवीर सिंह : बटेश्वर में आज भाई दोज के शुभ अवसर पर बहनों ने तिलक लगा कर भाईयों की लंबी आयु की काँमना और मीठा मुंह कराया

भाईयों ने बहिनों को दिया हर समय रक्षा करने का बचन।

भारतवर्ष में भैया दूज का त्यौहार भाई बहनों के पवित्र बंधन का त्योहार माना जाता है। विगत वर्षों की भारत इस वर्ष भी पूरे आगरा जनपद में भैया दूज का त्यौहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।