जनवाद टाइम्स ब्यूरो
आगरा। श्रमिक समाज कल्याण संघ की आगरा में एक मासिक बैठक हुई जिसमे चेत्रीय कार्यालय ताज डीपो में संपन्न हुई। श्रमिक समाज कल्याण संघ के प्रांतीय कार्यालय अवध डिपो लखनऊ में विशिष्ठ सदस्यो की उपस्तिथि में दोनो पक्षों में समजोता संपन्न हुआ,जिसके आधार पर ही न्यायालय द्वारा भी 7 अक्टूबर भी समझोते के आधार पर न्यायिक मुहर लगा दी गई। प्रांतीय अध्यक्ष मुनसीलाल कुरील और प्रांतीय महामंत्री बनारसी राम को पुन मनोनित किए जाने पर आगरा छेत्र में हर्ष व्यक्त किया गया। बैठक की अध्यक्षता दिनेश कुमार चेत्रीय अध्यक्ष और बैठक का संचालन चेतरीय मंत्री कारण सिंग द्वारा किया गया संघ द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर संघ के चेतरिय कार्यालय में ही मिष्ठान वितरण करते हुए राजेश कुमार वाल्मीकि के द्वारा ही सभी को मिष्ठान वितरण कराया गया। संघ का कार्य और बैठक अब आगे पूर्व की तरह चेत्रीया मासिक बैठक प्रत्येक महीने की 20 तारीख को ही छेत्र कार्यालय में संपन्न होना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में उपस्तित रहे राजेंद्र सिंह,रामजीलाल, राजेश कैन, जगदीश सिंह, के पी सिंह,रजनीश,गोपाल सिंह,सत्यवीर सिंह,अखिलेश कुमार, प्रजित सिंह,सतेंद्र सिंह,सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।