प्रतापगढ़ जिलाधिकारी के गलत तरीके से रिपोर्ट भेजने की वजह से पट्टी तहसील के अधिवक्ताओं में भारी रोष
संवाददाता गुलाबचंद गौतम : प्रतापगढ़ जिलाधिकारी के मनमने गलत तरीके से रिपोर्ट भेजने की वजह से पट्टी तहसील के अधिवक्ताओं में भारी रोष ।पट्टी प्रतापगढ़ जिलाधिकारी द्वाराआउटलाइन कोर्ट पट्टी तहसील में स्थापित करने के मामले में गलत रिपोर्ट लगाने की वजह से पट्टी तहसील के अधिवक्ता
लामबंद हो गए हैं। विरोध में आज बुधवार की सुबह तहसील के अधिवक्ताओं ने पट्टी तहसील में तालाबंदी कर सड़क पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान बार अध्यक्ष राधा रमण मिश्र ने कहा कि दबाव में आकर जिलाधिकारी ने गलत रिपोर्ट भेजी है जबकि यहां कोर्ट के लिए हर संसाधन भवन उपलब्ध हैं लेकिन गलत रिपोर्ट भेजने के कारण अधिवक्ताओं में भारी रोष है जब तक आउटलाइन कोर्ट यहां नहीं आ जाती तब तक हम लोग आंदोलन करते रहेंगे। हालांकि
अधिवक्ताओं के इस चक्का जाम प्रदर्शन में राहगीरों को भी आने जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस प्रदर्शन में शामिल अधिवक्ताओं में बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी, विन्देश्वरी
प्रसाद पाठक, अमरजीत शर्मा, अरूण कुमार तिवारी, अनुराग तिवारी, दिलीप मिश्रा, तेज बहादुर सिंह, राम गुलाब सिंह, मुनव्वर हुसैन समेत सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ताओं ने अपना आक्रोश व्यक्त किया।