Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : सशक्त पीली सेना ने कानपुर बालिका गृह की बच्चियों के समर्थन में शासन व प्रशासन खिलाफ उठाई आवाज

 

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद।   आज दिनांक 26 6 2020 को सशक्त पीली सेना द्वारा एक कार्यक्रम सैंडल मार्च सेंट जॉन चौराहे पर आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं ने कानपुर बालिका गृह में बच्चियों के साथ हो रहे यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाई सेना के अध्यक्ष कांग्रेस नेत्री शबाना खंडेलवाल जी ने अपने बयान में कहा है कि कानपुर बालिका गृह में हो रहे इतने भयावह हादसे को आज गोदी मीडिया द्वारा और सरकार द्वारा दबा दिया गया।

 

सशक्त पीली सेना आगरा

एक साथ 57 लड़कियों का कोरोनावायरस होना एचआईवी संक्रमित होना दो नाबालिग लड़कियों का प्रेग्नेंट होना यह दर्शाता है कि घोर कलयुग आ चुका है अब कहां गायब हो गया और नव गोस्वामी और कहां गायब हो गए देवगन क्योंकि यह मामला हिंदू-मुस्लिम का नहीं है इसलिए बिचारे अपने आकाओं को बचाने के लिए मौन व्रत रखे बैठे हैं।

 

Pili Sena Agra

सब इसलिए दबाया जा रहा है क्योंकि इसमें सरकार के कई नामचीन लोगों के नाम शामिल हैं जैसे कि प्रिंट मीडिया द्वारा जो चीज सामने निकलकर आई उसमें लड़कियों की सप्लायर गिरिजा त्रिपाठी जो भाजपा सांसद कलराज मिश्रा जी की बहन निकली सत्ता में बैठे हुए लोग यह अत्याचार की हदें पार कर रहे हैं अब गरीब बेसहारा असहाय मजबूर बच्चियां किस का दरवाजा खटखटा एंगे रोज इस तरह की बच्चियों के साथ घटनाएं हो रही हैं कहीं एक्सप्रेस वे पर बसों में महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे हैं कहीं बच्चियों को तेजाब डालकर मारा जा रहा है हम सत्ता में बैठे लोगों के कड़ी निंदा करते हैं और उन बच्चियों के लिए इंसाफ की मांग करते हैं ऐसे दोषियों को सिर्फ और सिर्फ फांसी की सजा होनी चाहिए और इसी के विरोध में ऐसे लोगों के खिलाफ जो इस तरह के धनात्मक कार्य में शामिल हैं उनके लिए हमने

सशक्त पहले सेना

सैंडल.मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया है ।प्रदर्शन में उपस्थित लोगों में शानू खान बबली बघेल ममता सिंह रिया सिंह हीरा देवी सोहन देवी अगर वारसी तीनों खान मोहम्मद ताज मोहसिन खान कृष्णा शर्मा इमरती देवी नारंगी देवी विमला मालू मती गीता सिंह आरती देवी पूनम फुल वती हृदेश सरोज इत्यादि मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स