Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: थाना दिल्ली गेट पुलिस द्वारा पशुओं के अवैध कटान पर बड़ा एक्शन, घर में चल रही अवैध पशु वधशाला पर छापेमारी, 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार।

संवादाता: मनीष गुप्ता

मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी के आदेशानसार थाना प्रभारी जी के कुशल निर्देशन में थाना पुलिस द्वारा 17 मार्च को थाना देहली गेट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर समय 07:30 बजे बड वाली गली खैरनगर स्थित घर पर छापेमारी की गई। जिसमें अभियुक्त जावेद पुत्र नूर इलाही निवासी बड वाली गली खैरनगर थाना देहलीगेट मेरठ व अभियुक्त नवाब पुत्र नूर इलाही निवासी बड वाली गली खैरनगर थाना देहलीगेट मेरठ, को भैस का मांस काटते हुए व पुलिस पर फायरिंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 02 तंमचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस बरामद किये गये । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से पशु कटान के औजार एक कुल्हाडी, एक छुरी, एक दाव तथा दो रस्सी बरामद हुई तथा घटना स्थल से 03 कटीया व 02 कटरे बरामद कर जनता के सुपुर्द किये गये। उपरोक्त के सम्बंध में थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 37/21 धारा 307/269/270/290 भादवि व 11 पशु क्रुरता अधिनियम जावेद व नबाब निवासी उपरोक्त व मुकदमा अपराध संख्या 38/21 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम बनाम जावेद व मुकदमा अपराध संख्या 39/21 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम नबाब उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता–
जावेद पुत्र नूर इलाही निवासी बड वाली गली खैरनगर थाना देहलीगेट मेरठ। व नवाब पुत्र नूर इलाही निवासी बड वाली गली खैरनगर थाना देहलीगेट मेरठ।
बरामदगी– 02 तंमचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस। व पशु कटान के बाक आदि व 350 किलो ग्राम माँस। व 3 कटिया व 2 कटरे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स