संवाददाता गुलाबचंद गौतम : बामसेफ व भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम आज जनपद सुल्तानपुर में आज दिनांक 15-10- 2019

को अमेठी रामगंज में स्वागत सम्मान में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । नीलम कोरी पूर्व समाजवादी पार्टी की धनपतगंज सुल्तानपुर ब्लाक प्रमुख उम्मीदवार ने मेश्राम जी का स्वागत किया।

वामन मेश्राम किस जनपद सुल्तानपुर के आगमन पर बामसेफ वादी एमपी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला।