SDO Mayank Thakur raised the awareness of education by seminar.
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर/सोनपुर-छात्र छात्राएं आभावो के बारे मे न सोचे बल्कि अपनी क्षमताओं को पहचाने।सड़े सपने देखे और दृढ निश्चय के साथ उनको पीछा करे।सफलता के राह पर चलने मे संगत का भी बहुत असर होता है।इसलिए अच्छी संगत मे रहे।सफलता के मुकाम तक पहुचने के लिए छात्र छात्राओं को कुछ इसी तरह के महत्वपूर्ण टिप्स जेआईआईटी एजुकेशन एकेडमी मे आयोजित सेमिनार मे गरीब रक्षक आर्मी की ओर से रविवार को आयोजित इस लाईफ चेजिंग सेमिनार मे सरकारी स्क के बच्चे को मोटीवेशन ल स्पीकर एवं सिचाई विभाग मे एसडीओ मयंक ठाकुर ने दिए।उन्होंने बताया कि श्रेष्ठ समाज के निर्माण से ही सर्वोत्तम राष्ट निर्माण संभव है।इस अवसर साँल्यूशन आर्किटेक्ट यह संस्था के सचिव रिपु केदारनाथ सिह,सह कोषाअध्क्ष नीलेश कुमार समेत सभी बच्चों ने अंगवस्त्र दे उन्हें सम्मानित किया।संस्था के संयोजक प्रभात रंजन ने संस्था का परिचय देते हूए बताया कि क्षेत्र के सामान्य परिवार से आने वाले बच्चों के सपनो को साकार करने के लिए ये कार्यक्रम किया जा रहा है।कार्यक्रम मे संस्था के सह कोषाअध्क्ष नीलेश कुमार, ब्रज किशोर,गोतम कुमार का सहयोग रहा।अगर बड़े प्रशासनिक पदो पर बैठे लोग समाज और देश कु तरक्की के लिए ईमानदारी से पहल करे तो हमारा देश दूनिया के दूसरे देशो से बहुत आगे होगा।