मनोज कुमार राजौरिया इटावा: अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा सर्राफा दुकान पर चोरी का प्रयास करते हुए 05 अपराधियों को XUV गाडी , 01 देशी तमंचा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा 120 ग्राम नशीला पाउडर सहित गिरफ्तार किया गया ।

दिनांक 24.09.2020 को थाना ऊसराहार की पुलिस को सूचना मिली कि सरसईनावर स्थित शिवकृपा ज्वैलर्स की दुकान पर ज्वैलरी का सामान खरीदने आये एक्सयूवी गाडी सवार जिसमे दो महिलाये व तीन पुरूष द्वारा ज्वैलरी चुराने का प्रयास किया गया । इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना उसराहार पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुची तो पुलिस टीम को दुकान के सामने एक सफेद रंग की महिन्द्रा XUV 300 कार खडी हुई दिखाई दी तथा दुकान में 02 महिला व 03 पुरूष बैठे हुये थे जिन्होने ज्वैलर्स की दुकान से सोने की चैन चोरी करने का प्रयास किया था । उक्त सभी अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 01 तमंचा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा 120 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया गया तथा गाडी के जरुरी प्रपत्र दिखाने में अभियुक्त असमर्थ रहे । उक्त गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जिन पर पूर्व में विभिन्न थानों पर अभियोग पंजीकृत है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. सुनीता पत्नी प्रेमशंकर निवासी पडीन दरबाजा नई वस्ती कस्बा व थाना औरैया जिला औरैया
2. उर्मिला देवी पत्नी दिनेश निवासी ग्राम कर्मपुर थाना अयाना जनपद औरैया हाल निवास रेवले फाटक के पास कस्बा व थाना अछल्दा जनपद औरैया
3. जितेन्द्र कुमार पुत्र सुन्दर लाल जाटव निवासी बोढीपुर रामपुर थाना अछल्दा जनपद औरैया
4. रविन्द्र कुमार पुत्र मोहनलाल जाटव निवासी खरका मडैया थाना औरैया जनपद औरैया
5. अखिलेश पुत्र फूल सिंह लोधी राजपूत निवासी जोधपुरा थाना इकदिल जनपद इटावा