संवाददाता-रवीन्द्र नाथ गुप्ता
बता दें कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नगर क्षेत्र के बिरूवा पुर में लोगों द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के बाद बरही के अवसर पर कीर्तन भजन करते हुए एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के हज़ारों लोगों ने भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया ।
श्री कृष्ण जन्म के बाद पड़ने वाले बरही के अवसर पर लोगों में काफी उत्साह रहा वही नगर पंचायत के बिरूवापुर में एक विशाल भंडारे का आयोजन करते हुए लोगों में प्रसाद वितरित किया गया। बिरुवा पुर स्थित शिवालय पर प्रत्येक वर्ष इस तरह का आयोजन किया जाता है।
जहां क्षेत्र के दूरदराज से लोग पहुंच कर कीर्तन भजन का आनंद लेते हुए भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते हैं और अपने अपने घरों को जाते है। श्री कृष्ण जन्मोत्सव के बाद पड़ने वाले बरही महोत्सव में लोगों द्वारा भगवान श्री कृष्ण के जन्म के उपरांत सोहर गीत से प्रारंभ करते हैं और देर शाम तक भजन कीर्तन चलता रहता है। इस तरह का आयोजन बिरूवा पुर निवासियों द्वारा प्रत्येक वर्ष किया जाता है जहां हजारों की संख्या में पहुंचकर लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं जिसकी लोगों में खूब चर्चा होती है।