संवादाता कपिल चौरसिया
आगरा । तापसी देवी पत्नी जगलिया सिंह निवासी 2/171ए नगला मोहन थाना शाहगंज आगरा के पते के आधार कार्ड एवं बैंक की किताब मैं उपरोक्त पता दर्शाया गया है। और जिला नगरीय विकास प्राधिकरण से मकान संख्या 2/171 लाल डिग्गी शाहगंज पर मकान बनवाने के लिए लोन ले रखा है जब तापसी देवी या इनके पति जगलिया सिंह का कोई मकान जमीन 2/171 लाल डिग्गी शाहगंज पर नहीं है उत्तर प्रदेश सरकार को धोखाधड़ी करके मकान बनवाने के लिए जिन्होंने मकान बनवाने के लिए लोन ले लिया मकान नंबर 2 /171 लाल दिग्गी शाहगंज का मकान जिनके नाम है व स्वर्गवासी देवीराम पुत्र स्वर्गवासी तकियाराम निवासी लाल दिग्गी शाहगंज थाना शाहगंज आगरा के नाम से बैनामा सन 1972 में हुआ था जगलिया सिंह एवं तापसी देवी का परिवार में कोई इसी प्रकार का रिश्ता नहीं है तापसी देवी एवं जगलिया सिंह मकान नंबर 2/171 लाल डिग्गी शाहगंज पर जबरन गुंडागर्दी केबल पर सरकार से लोन लेकर मकान बनवा रहे हैं ।