Breaking Newsआगराउतरप्रदेशखेल
आगरा के अम्बिका वर्मा ने अंडर 14 एथलेटिक्स वर्ग में ग्वालियर में हुई प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया , बधाई देने वाला का लगा तांता
संवाददाता सुशील चंद : एन डी जैन पब्लिक स्कूल बाह की छात्रा अंबिका वर्मा पुत्री राजपाल वर्मा निवासी जरार बाह आगरा को फतेहाबाद क्षेत्र के विधायक जितेंद्र वर्मा, रामसेवक मल्ल, और
रामनिवास वर्मा ने छात्रा के घर जाकर एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी।
अम्बिका वर्मा ने अंडर 14 एथलेटिक्स वर्ग में ग्वालियर में हुई प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
इससे पहले भी अंकिता ने जयपुर में हुई एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था।
एन डी जैन पब्लिक स्कूल बाह की छात्रा अंबिका वर्मा पुत्री राजपाल वर्मा निवासी जरार बाह आगरा और परिवार में खुशी का माहौल है।