Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षी ने वृद्ध व परिजनो पर किया जानलेवा हमला 

संवाददाता अम्बेडकर न्यूज

अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंर्तगत ग्राम भरतपुर में बीती रात घर में घुसकर आधा दर्जन लोगों ने वृद्ध सहित उनके परिजन पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें गंभीर रूप से घायल वृद्ध एवं उनके परिवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आपको बता दे कि घायल शत्रुघन चौबे ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में उल्लेख किया है कि रात 11-12 बजे के बीच गंगा चौबे पुत्रगण शीतला चौबे,गंगा चौबे के दामाद निवासी जनपद गोरखपुर,संकटा प्रसाद शुक्ला निवासी भरतपुर ने अपने साथियों के साथ, मेरे घर में घुसकर उक्त लोगों ने घर का सामान फेंकते हुए फरसा,हाॅकी,कुल्हाड़ी लाठियों से हमला कर दिया। शत्रुघन चौबे ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर उक्त लोगों ने हमारे घर में घुसकर जानलेवा हमला किया। हमले में शत्रुघन चौबे,चंदन चौबे,मनोरमा चौबे बुरी तरह जख्मी हो गये शोर मचाने पर हमलावर भागने में सफल रहे। पुलिस को सूचना मिली और घायलों को सी एच सी जहाँगीरगंज भेजा गया । तीनों घायलों की हालत गम्भीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया हैं। थानाध्यक्ष दुर्गेश मिश्र ने बताया कि मामला संज्ञान में है तहरीर मिलने पर उचित कार्यवाही की जायेगी ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स