Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज : चेयरमैन पद के प्रत्याशी मोहम्मद मोईन ने गरीबों के लिए लगवा हैडपंप

संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकरनगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट नगर पंचायत जहांगीरगंज क्षेत्र के फतेहपुर खास गांव में बहुत ही जरूरतमंद परिवार जिसका कोई सहारा नहीं था।

ambedkar nagar news Jahangirganj Nagar Panchayat Social worker Mohammad Moin Advocate, candidate for the post of chairman, got a hand pump installed for the poor needy family

जरूरतमंद परिवार दूर से पानी पीने के लिए लाया करता था ग्रामीणों ने जब वरिष्ठ समाजसेवी को बताया तब वरिष्ठ समाजसेवी जरूरतमंद परिवार के घर पर पहुंचकर आर्थिक मदद कर पानी पीने के लिए एक नल की सौगात देकर बहुत ही नेक काम किए जिसकी नगर वासियों ने लोगों ने प्रशंसा करते हुए सराहना किया। आपको बता दें कि वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी मोहम्मद मोईन एडवोकेट बीते करोना कॉल में लगातार क्षेत्र में सक्रिय रह करके जरूरतमंद असहाय गरीब परिवारों को राहत सामग्री सहित विभिन्न प्रकार से क्षेत्र में सक्रिय होकर मदद करते रहे हैं जो कि क्षेत्र में काफी प्रशंसा होती रही है ।

ambedkar nagar news Jahangirganj Nagar Panchayat Social worker Mohammad Moin Advocate, candidate for the post of chairman, got a hand pump installed for the poor needy family

वरिष्ठ समाजसेवी एव नई उम्मीद वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन मोहम्मद मोइन एडवोकेट ने बताया कि गरीब असहाय एव जरूरतमंद की सेवा करना बहुत नेक काम समझते हैं और वह हमेशा लोगों के बीच में रह करके सेवा करते रहेंगे और बताया कि जरूरतमंदो की मदद करना उन्हें बहुत अच्छा लगता है और सुकुन भी मिलता है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स