संवाददाता राजेंद्र कुमार हाजीपुर वैशाली।महुँआ अनुमंडल क्षेत्र अतर्गत जंदाहा थाने के जगदीश पुर गांव निवासी मो,नूर आलम के 25 वर्षीय युवक की दिल्ली मे मौत होने की खबर लगते ही उसके पैतृक गांव मे कोहराम मच गया।मिली जानकारी के अनुसार मृतक शमीम दिल्ली के एक टायर दुकान मे मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करतख था।वह अपनी दूकान के आगे खड़े एक वाहन के टायर का काम कर रहा था जहां टायर फटने के कारण वह बुरी तरह जख्मी होने से लहुलूहान होकर छटपटाने लगा।

उसके दुकान पर काम करने वाले अन्य सहकर्मियों ने आनन फानन मे उसे उठाकर एक निजी अस्पताल ले ग्ज।जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।स्थानीय ग्रामीणो के मुताबिक वह अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था।जिसकी मौत हो जाने से उसके परिवार की बुरी तरह कमर टुट गयी है।उसकी चार बहनो के सर से भाई का साया उठ जाने से वे सभी सदमे मे है।वही विगत15सितम्बर को उसका निकाह हूआ था।शौहर के खोने के गम उसकी बेवा पत्नी अर्द्धविक्षिप्त सी हो गयी है।उसके परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।