Etawah News : इटावा के थाना क्षेत्र बसरेहर में जमीनी विवाद में युवक की मौत, सब इंस्पेक्टर समेत एक सिपाही निलंबित

रिषीपाल सिंह । बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमीनी विवाद में एक युवक की मौत हो गयी है, मौत के वक्त पुलिस बल मौजूद था। घटना ग्राम राजपुरा तोताराम की है जंहा सुबह के समय प्रभाष व सुभाष पुत्रगण राधेश्याम तथा रामवरन पुत्र श्याम सिंह के परिवारों में रास्ते की जमीन को विवाद हो गया, जिसकी सूचना पर सब इंस्पेक्टर हरीशंकर तथा शक्ति सिंह सिपाही मौके पर पहुंचे, तथा जमीनी विवाद में रामवरन पुत्र श्याम सिंह (60)की मौके पर मौत हो गयी, मौत से मृतक के घर में कोहराम मच गया, पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर कर पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के भेज दिया है, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी कि मौत किस कारण से हुई है।
◆. इटावा एस एस पी ने किया सब इंस्पेक्टर व एक सिपाही हो निलंबित।
घटना का संज्ञान लेटे हुए इटावा एस एस पी आकाश तोमर ने सब इंस्पेक्टर हरीशंकर व कॉन्स्टेबल शक्ति सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा पुलिस को निष्पक्ष जांच के आदेश दिए है।