Breaking Newsबिहार
दिल्ली पब्लिक स्कूल सराय में मनाया गया विश्व दिवस

राजेंद्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली। दिल्ली पब्लिक स्कूल, सराय ने आज विश्व शाक्षरता दि्स के मौके पर अपने कार्यालय मे एक छोटे से प्रोग्राम का आयोजन किया कार्यक्रम की अध्यक्ष ता दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक राजू खान ने किया उन्होंने कुछ स्टूडेंट स को वीडियो काँन्फ्रेसिग के माध्यम से बताया कि आज ही के दिन 1966 पहली बार विश्व शाक्षरता दिवस मनाया गया था।
इसकी घोषणा यूनेस्को 14 वे सेशन में 26 अक्टूबर 1966 को की गई थी।इसके बाद1967से लोगो के बीच शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए हर साल 8 सितंबर को विश्व शाक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है। राजू खान ने कहा कि भारत में शाक्षरता दर लगभग 77% जबकि शहरो मे ये 87% है।