अम्बेडकर नगर न्यूज समूह की महिलाओं को ब्लॉक जहांगीरगंज परिसर में मनबढ़ प्रधान प्रतिनिधि अपने साथियो के साथ दौड़ा दौड़ा कर पीटा हुआ मुकदमा दर्ज

संवाददाता पंकज कुमार
अंम्बेडकर नगर जनपद के थाना
राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ब्लॉक मुख्यालय जहांगीरगंज में बीते बुधवार शाम को खंण्ड विकास अधिकारी जहांगीरगंज से मिलने आई केयरटेकर महिलाओं को दबंग प्रधानपति एवं उनके साथियों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा जिसमें दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
खंण्ड विकास अधिकारी जहांगीरगंज के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची केयरटेकर महिलाओं से किसी बात को लेकर ग्राम खरुवांव निवासी श्याम मोहन सिंह का वाद विवाद हो गया और मामला गाली गलौज तक आ गया। श्याम मोहन सिंह एवं उनके साथ कुछ उनके सहयोगियों द्वारा ग्राम तिलकटांडा निवासी दलित महिला गीता व ग्राम अकथरानरायणपुर निवासी विनीता निषाद को ब्लॉक मुख्यालय पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा । जब दोनों महिलाएं खंण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में जान बचाने घुसी तो वहां भी उनके ऊपर हमला कर दिया गया जिसमें विनीता निषाद का सिर फट गया और गीता को भी गंभीर चोटे आई लोगों के बीच बचाव करने पर मामला शांत हुआ तो डायल 112 पुलिसकर्मियों ने दोनों महिलाओं को इलाज के लिए जहांगीरगंज अस्पताल भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद गीता पत्नी स्वर्गीय जगदीश दलित की तहरीर पर थाना राजे सुल्तानपुर में अपराध संख्या 287/ 23 धारा 323, 504,506, 308 व हरिजन एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दोनों महिलाओं को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज भेज दिया गया जहां से डॉक्टर ने दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उनका इलाज चल रहा है।
इस घटना से समूह एवं केयरटेकर महिलाओं में आक्रोश व्याप्त है वही थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।