Breaking Newsबिहार
देसरी में जमीनी विवाद में महिला को को मारी गोली

राजेन्द्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली। देसरी प्रखंड के चांदपुरा ओपी क्षेत्र के जहांगीर पुर शाम किराना दूकान पर सामान खरीदने के दौरान कहा सुनी के बाद बर्चस्व कायम करने के लिए पड़ोसी मंडल राय ने गोलीबारी कि जिसमे सीमा देवी नायक महिला को जहाँ पेट मज लगी वही इनके पति चन्द्रिका राय,पुत्र बबलू कुमार को गोली के छड़े लगी है।
गंभीर रूप से घायल महिला के देसरी पी एच सी में दाखिल कराया गया है। जहां प्राथमिकि उपचार के बाद सदृ अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है। घटना को लेकर गांव में तनाव है । स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है।