मनोज कुमार राजौरिया : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में एसओजी इटावा व थाना भरथना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए लूट के गिरोह के 04 सदस्यों को लूटे हुए मोबाइल फोन व अवैध असलाह सहित गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण :
आज दिनांक 29.04.2020 को थाना भरथना पुलिस द्वारा कस्बा भरथना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर लाॅकडाउन का अनुपालन कराया जा रहा था इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अज्ञात लोग बाहरपुरा नहर पुल के पास मन्दिर के पास अवैध शस्त्रों के साथ एकत्रित हुए है तथा किसी बडी घटना को अंजाम देने की फिराक में लग रहे है। पुलिस टीम द्वारा इसी सूचना के आधार पर एसओजी इटावा के साथ टीम बनाकर बाहरपुरा नहर पुल के पास वाले मन्दिर की घेराबन्दी कर आवश्यक बल प्रयोग करके 04 व्यक्तियों को पकडा गया तथा उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 02 अवैध तमंचा, 01 मोबाइल, 4000रू0 नगद तथा 02 चाकू बरामद हुए।
अभियुक्तों के कब्जे से बरामद हुए 01 मोबाइल फोन व पैसे के सम्बन्ध में अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया गया कि यह मोबाइल 12.03.2020 को हमारे द्वारा पक्काताल विधूना रोड पर हमारे द्वारा पल्सर मोटर साइकिल से एक व्यक्ति व महिला से मोबाइल, मंगलसूत्र व पर्स लूट लिया, जिसमें पर्स से 11000रू0 मिले थे जिसके सम्बन्ध में थाना भरथना पर मु0अ0सं0 230/20 धारा 392,341 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा पल्सर मोटर साइकिल के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह मोटर साइकिल हमने तथा हमारे साथियों ने थाना बकवेर क्षेत्र से चोरी की थी। जिसके सम्बन्ध में थाना बकेवर पर मु0अ0सं0 160/20 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त मोटर साइकिल को दिनांक 28.03.2020 को एनएच2 हाइवे पर एक लूट की योजना बनाते हुए हमारे 02 साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया था तथा हम लोग वहा से भाग निकले थे जिसमें हम लोग उक्त प्रकरण में थाना इकदिल से वांछित भी चल रहे है। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के कब्जे बरामद हुए माल तथा अभियुक्तों से की गयी पूछताछ के आधार पर अभियुक्तों के विरूद्व थाना भरथना पर मु0अ0सं0 316/20 धारा 398,402 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम :
1. योगेश कुमार उर्फ टिल्लू पुत्र जितेन्द्र सिंह नि0 ग्राम रतनपुरा थाना बकवेर इटावा।
2. अंकित यादव पुत्र विजेन्द्र सिंह नि0 ललितपुर थाना बकेवर इटावा।
3. मोहित पुत्र दिनेश कुमार नि0 कुन्ज पुरा थाना वैदपुरा इटावा।
4. मंजेश कुमार उर्फ मोन्टी पुत्र स्व0 फेरू सिंह नि0 यादव नगर थाना जसवन्तनगर इटावा।
बरामदगी :
1. 4000रू0 (लूटे हुए)
2. 01 मोबाइल फोन हाॅनर (लूटे हुए)
3. 02 तमंचा 315 बोर 04 जिन्दा कारतूस
4. 02 अवैध चाकू |
आपराधिक इतिहास :
1. मु0अ0सं0 123/20 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411,413 भादवि थाना इकदिल
2. मु0अ0सं0 160/20 धारा 379 भादवि थाना बकेवर
3. मु0अ0सं0 230/20 धारा 341,392 भादवि थाना भरथना इटावा
4. मु0अ0सं0 316/20 धारा 398,402 भादवि थाना भरथना इटावा
5. मु0अ0सं0 317/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम योगेश थाना भरथना
6. मु0अ0सं0 318/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम अंकित थाना भरथना
7. मु0अ0सं0 319/20 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट बनाम मोहित थाना भरथना
8. मु0अ0सं0 320/20 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट बनाम मंजेश कुमार थाना भरथना |
पुलिस टीम : प्रथम टीम-श्री सत्येन्द्र यादव प्रभारी एसओजी, श्री बी0के0 सिंह प्रभारी सर्विलांस मय टीम।
द्वितीय टीम- श्री बलिराज शाही प्रभारी निरीक्षक थाना भरथना मय टीम |