Breaking Newsबिहार
थाना परिसर में हुआ जलजमाव बढ़ी परेशानी

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/राजापाकर थाना परिसर जलजमाव से थाना परिसर मे रह रहे पुलिसकर्मियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को हो रही भारी परेशानी।ज्ञात हो कि थाने के पीछे एक गढा पोखर है जिसमें पानी भर जाने से वह पानी थान परिसर मे आकर जम गया है।जिसके निकासी के लिए कोई अगल बगल नाल भी नही बनाया गया है।जिससे पानी थाना परिसर मे जमा है।इस संबंध मे थानाध्यक्ष नौशाद आलम से पुछे जाने पर बताया कि पानी निकासी के लिए थाना क्षेत्र जो राजापाकर दक्षिणी पंचायत मे स्थित है।
मुखिया प्रतिनिधि से जल निकासी हेतू सूचना दी गई है एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को भी सूचना दी गई है।ज्ञात हो कि क्ई दिनो से थाना परिसर मे जलजमाव से थाना क्षेत्र के अन्य पंचायत से कार्य के लिए थाना मे आने वाले लोगों को भी भारी परेशानी हो रही है।