मेरठ न्यूज: पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू
थाना लिसाड़ी गेट पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 446/2021 धारा 354/506 व 7/8 पोक्सो अधिनियम में वांछित अभियुक्त जावेद पुत्र बाबू निवासी कोठी नंबर 28 स्टैट बैंक कालोनी थाना लिसाडी गेट मेरठ व युनूस पुत्र बाबू निवासी कोठी नंबर 28 स्टैट बैंक कालोनी थाना लिसाडी गेट मेरठ को गिरफ्तार किया गया। आज दिनांक 26 अगस्त को थाना लिसाडी गेट मेरठ पुलिस द्वारा अभियुक्त जावेद पुत्र बाबू निवासी कोठी नंबर 28 स्टैट बैंक कालोनी थाना लिसाडी गेट मेरठ व युनूस पुत्र बाबू निवासी कोठी नंबर 28 स्टैट बैंक कालोनी थाना लिसाडी गेट मेरठ सम्बन्धित मुकदमा अपराध संख्या 446/2021 धारा 354/506 व 7/8 पोक्सो अधिनियम को गिरफ्तार किया गया है। नाम पता अभियुक्त जावेद पुत्र बाबू निवासी कोठी नंबर 28 स्टैट बैंक कालोनी थाना लिसाडी गेट मेरठ, युनूस पुत्र बाबू निवासी कोठी नंबर 28 स्टैट बैंक कालोनी थाना लिसाडी गेट मेरठ। आपराधिक इतिहास
मुकदमा अपराध संख्या 446/2021 धारा 354/506 व 7/8 पोक्सो अधिनियम थाना लिसाडी गेट मेरठ। गिरफ्तारी करने वाले पुलिस कर्मी मनोज कुमार, आबिद हुसैन, सुमित कुमार, ललित कुमार।