
जनपद प्रतापगढ़ जिले के विधानसभा विश्नाथगंज के विधायक डॉ आर के वर्मा ने बताया कि आजादी के बाद 70 वर्षों में 5 पुल बनाये गए थे हमने BJP के योगी आदित्यनाथ सरकार में अभी तक 10 बड़े पुल का निर्माण भी करना शुरू कर दिए जो एक विधायक के लिए बड़ी बात है जिस तरह चौमुखी विकास के लिए सई नदी पर 7 बड़े पुल , ,1,सकरनी नदी पर 1,लोनी नदी पर ,,1 बकुलाही नदी पर ,पुल बना रहे है ।
BJP से गठबंधन वाले विधायक होकर भी कर दिये लेकिन मुस्लिम सम्प्रदाय के लिए 14 करोड़ का बड़ा पुल जो कि सेतु निगम से बनवाने के लिए उद्घाटन कर दिए हो जो बहरापुर,सुबरनी रामपुरपरौवा के बीच पुल बनवाने की नींव रख दिये हो बकुलाही नदी के पुल से 7 मीटर की बड़ी सड़कमानधाता, ब्लाक के बहरापुर सुबरनी ,,रामपुर परौवा से शुरु होकर लिलौली बैशपुर तक जाएगी कई ग्राम सभा को जोड़ते हुए बड़ी बात है इसी तरह विश्नाथगंज विधायक डॉ आर के वर्मा 10 जगहों पर बड़ा पुल बनवा कर तैयार करवाने का बीड़ा उठाया जो कार्य अभी तक बड़े राजनीतिक घराने ने नही किया।
वह बड़े कार्य एक साधारण परिवार मानधाता ब्लाक के कटरागुलाब सिंह बाजार के बगल ग्रामसभा के साधारण परिवार के एक किसान के बेटे ने कर दिया है विश्नाथगंज क्षेत्र की जनता भी वोट देने के लिये तैयार है अपनी जातियों से ऊपर उठकर ,मौजूदा विधायक डॉ आर के वर्मा के लिए बड़ा संदेश दे रही है आम जनता।