Breaking Newsअंबेडकर नगर

Ambedkar Nagar : ठंड के मौसम को देखते हुए उपजिलाधिकारी आलापुर ने पशु आश्रय स्थल का किया औचक निरीक्षण

संवाददाता-पंकज कुमार : अंबेडकरनगर जिले मे ठंड के मौसम को देखते हुए उपजिलाधिकारी आलापुर ने पशु आश्रय स्थल तेंदुआई खुर्द का औचक निरीक्षण किया तथा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने का निर्देश दिया।आपको बता दें कि पशु आश्रय स्थल तेंदुआई खुर्द के व्यवस्था में खण्ड विकास अधिकारी जहाँगीर गंज एवं पशु चिकित्साधिकारी डॉ मनोज कुमार यादव के व्यवस्था को देख उपजिलाधिकारी आलापुर धीरेंद्र श्रीवास्तव ने सन्तोष जाहिर किया ।

उपजिलाधिकारी आलापुर पशु आश्रय स्थल पर पहुंचकर उस का जायजा लिया तथा पशुओं के लिए व्यवस्था में कोई कोताही न करने का निर्देश दिया पर्याप्त मात्रा में अलाव की व्यवस्था करने व साफ सफाई के अलावा पशुओं के इलाज के लिए कोई कोताही न हो इसके लिए उन्होंने खंड विकास अधिकारी आर के चौरसिया को निर्देशित किया । उन्होंने हैंडपंप ठीक कराने का निर्देश देते हुए पशु आश्रय स्थल का बाउंड्री को मजबूत बनाने का निर्देश दिया। ज्ञात हो आसपास के किसानों द्वारा बार-बार शिकायत की जाती रही थी कि पशु आश्रय स्थल का घेरा मजबूत न होने के कारण पशु बाहर आकर किसानों का नुकसान करते हैं। खंड विकास अधिकारी आर के चौरसिया ने कहा कि पिलर लगाकर तार से घेराबंदी की जाएगी जिससे किसी की कोई शिकायत न मिले।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स