Veshali News: लालगंज हाजीपुर मुख्य मार्ग मे रेपुरा हनुमान मंदिर चौक के पास मे अज्ञात वयक्ति की सड़क दुघर्टना मे मौत।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।लालगंज हाजीपुर मुख्य मार्ग मे रेपुरा हनुमान मंदिर चौक के पास अहले सुबह एक अज्ञात वयक्ति की सड़क दुघर्टना मे मौत हो गई।एक अज्ञात वयक्ति को अज्ञात वाहन ने बुरी तरह कुचलते हूए भाग निकला और बीच सड़क पर मृतक का शरीर का उपर का भाग बुरी तरह कुचला हूआ था।जिससे मृतक को दखने से पहचान नही हो सका।अज्ञात वाहन धक्का मारने के बाद भागने के चक्कर मे मृतक को कुछ दूर तक घसीटते हूए भाग निकला।बीच सड़क पर हादसे से दोनो तरफ लालगंज हाजीपुर मुख्य मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गु।घटनास्थल पर पहुंची लालगंज थानाध्यक्ष प्रशिक्षु आईपीएस काम्या मिश्रा ए्वं एस आई एजाज आलम व एस आई रघुवर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव की तलाशी ली लेकिन किसी भी प्रकार के पहचान नही पाया।उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया गया।गौरतलब बात है रेपुरा चौक पर आए दिन दुघर्टनाओ मे मौत होती रहती है।