Breaking Newsउतरप्रदेशवाराणसी

Varanasi News :जगतपुर इंटर कालेज में 89 बटालियन एनसीसी के तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया

रिपोर्ट शिवेंद्र कुमार दूबेे

दिनांक 5 जूलाई 2023 को जगतपुर इंटर कॉलेज में 89 बटालियन एनसीसी के तत्वाधान में सामाजिक सेवा एवं सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया ।

इस कार्यक्रम में 17अशोक और 18 गुलमोहर सहित कुल 35 वृक्ष लगाए गए और प्रत्येक वृक्ष के लिए दो बच्चों को नामित करते हुए उन्हें यह निर्देश दिया गया कि जब तक वह इस कॉलेज में रहेंगे इस पेड़ की देखरेख करने की जिम्मेदारी उनकी रहेगी।

Varanasi News :Plantation program was conducted in Jagatpur Inter College under the aegis of 89 Battalion NCC

इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री विपिन चंद्र राय, कैप्टन शिवेंद्र कुमार दुबे, एनसीसी आफिसर डॉ जगजीत सिंह, सूबेदार विनोद सिंह, हवलदार विवेक सिंह ,कृषि प्रवक्ता सूर्यभान पाल ,उमेश सहित 70 सीनियर डिवीजन और जूनियर डिवीजन के कैडेट्स मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स