Breaking Newsबिहार

Vaishali : राघोपुर मे ठनका गिरने से दो की मौत,तीन घायल

राजेन्द्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली। राघोपुर प्रखंड के राघोपुर पश्चिमी पंचायत मे ठनका गिरने से दो की मौत हो गई।इस घटना मे 3अन्य लोग घायल हो ग्ए।घायल राघोपुर पश्चिमी निवासी मुन्ना कुमार, चिटु कुमार एवं पटना जिला के नरौली निवासी बिट्टू कुमार को इलाज के लिए राघोपुर पीएससी मे भर्ती कराया गया।गंभीर स्थिति मे बिट्टू कुमार को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया।

इस घटना मे 70 वर्षीय जंग बहादूर राय एवं 55 वर्षीय राधे महतो की मौत मौके पर हो गई।घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है।मोके पर पंहूचे पंचायत के मुखियां मुन्ना सिह ने इसकी सूचना स्थानीय थाना एवं राघोपुर सीओ राणा अक्षय प्रताप सिह को दी।

Vaishali News

सूचना पर पंहुचे जुड़ाबनपुर थाना की पुलिस ने शव की जांच करने मे जूट ग्ए।जानकारी के अनूसार राघोपुर पश्चिमी निवासी मृतक जग बहादूर राय एवं घायल मुन्ना कुमार, चिंटु कुमार बिट्टू कुमार बारिश से बचने के लिए लाल बाबा के मठ के निकट झोपड़ी मे छुपा हूआ था।इसी दौरान ठनका गिरने से जंग बहादूर राय की मौत हो गई।वही बगल मे गंगा नदी मे नाव मे छुप कर बैठा राधे महतो की मौत ठनका गिरने से हो गई।

Vaishal News

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के दर्जनों लोग घटनास्थल पर जूट ग्ए एवं इसकी सूचना मृतक के परिवार वालो को दी एवं घायलो को इलाज के लिए पीएमसीएच मे भर्ती कराया गया।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स