Vaishali : महनार के मछली हाट में तार के पेड़ गिरने से तीन महिला गंभीर रूप से घायल

राजेन्द्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली।जिले के महनार स्टेशन रोड रजिस्ट्री आँफिस के पास मछली हाट मे एक विशाल तार का पेड़ काटने के दौरान।अचानक मछली हाट मे गिर गया जिस घटना मे मछली बेच रही तीन महिला गंभीर रूप से घायल हो गई साथ ही हजारों रूपये का मछली एवं अन्य सामान पेड़ से दबने के कारण छतिग्रस्त हो गया, वही घटना के बाद तार का पेड़ काट रहे मजदूर मौके से फरार हो गया।गनीमत रही कि एक बड़ा है हादसा टल गया।
घटना के संबंध मे मिलीजानकारी के अनुसार महनार रजिस्टरी आँफिस के मछली हाट के पास जमीन मालिक द्बारा तार का पेड़ कटाई की जा रही थी वही इस संबंध मे मछली विक्रेताओं का कहना है कि बगैर किसी को सूचना दिए ही लापरवाही तरीके से तार का पेड़ काटा जा रहा था ।
इसी दौरान अचानक तार का पेड़ मछली हाट मे जा गिरी जिसके बाद वहां अफर तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया और लोग अपनी जान बचाकर बाहर निकलकर भागे हालांकि पेड़ गिरने के कारण मछली बेच रही तीन महिला ओ को गंभीर चोटे आई,बताया जा रहा है कि जिस समय यह घटना हूआ उस समय मछली हाट मे काफी भीड़ था जो एक बड़ा हादसा टल गया।वही लापरवाह तरीकें से पेड़ काटने को लेकर स्थानीय लोगो मे भी गुस्सा का माहौल देखा जा रहा है।