Vaishali :कुशहर में 308 लोगों की हुई एंटीजन जांच में तीन निकले पॉजिटिव

राजेन्द् कुमार सिंह । महुआ के समसपुरा पंचायत अंतर्गत कुशहर चौक के पास शनिवार को कोविड-19 जांच के लिए सिविर लगाई गई। इस शिविर में जांच कराने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां 308 लोगों की एंटीजन जांच की गई। जिसमें 3 लोग पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव मिले व्यक्तियों को होम क्वारंटीन रहने के लिए कहा गया है।
शिविर में मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र प्रसाद व स्वास्थ प्रबंधक प्रकाश कुमार मौजूद रहे।
इनकी मौजूदगी में लैब टेक्नीशियन इंद्रजीत कुमार तथा धनंजय कुमार के द्वारा एक-एक कर लोगों की स्वाब लेकर कोविड-19 की जांच की गई। रहा 308 लोगों में तीन पॉजिटिव पाए गए। जबकि 305 लोग निगेटिव मिले। बताया गया कि जांच कराने के लिए लोगों की भारी भीड़ हो गई। जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। पहले हम पहले हम को लेकर आपाधापी हुई। पर अस्पताल प्रशासन के द्वारा लोगों को समझा कर काम लिया गया।