Vaishali : खोरमपुर में कार से दो बाईक चालकों को मारी टक्कर एक महिला समेत तीन लोग घायल

9931644566 rajendra ku singh
राजेन्द्र कुमार सिह वैशाली हाजीपुर। वैशाली जिले के महनार हाजीपुर मुख्य सड़क की खोरमपुर की है जहां एक तेज रफ्तार कार चालक ने एक साथ दो बाईक चालको को जोरदार ठोकर मार दिया। जिस घटना में दोनों बाईक पर सवार एक महिंला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया ।
जिसे सभी घायलो को चांदपुरा ओपी की पुलिस ने इलाज के लिए महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया जंहा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दो को हाजीपुर सदर रेफर किया गया है।
घायलों में एक बाईक पर सवार समस्तीपुर जिले शाहपुर पटोरी के चंदन कुमार राय एवं उसकी पत्नी बेबी देवी तो वही दूसरे बाईक चालक हाजीपुर जढुआ के अनिल शर्मा बताया गया। घायलों में दो को महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए अनिल शर्मा एवं चंदन राय को हाजीपुर सदर रेफर किया गया । वही घटना के बाद चांपुरा ओपी की पुलिस ने कार चालको को जप्त कर लिया हालांकि चालक फरार हो गया।