Vaishali : दस दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव शुरू

राजेन्द्र कुमार सिह वैशाली हाजीपुर। महुँआ के काली घाट के प्रांगण मे प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नवयुवक गणपत पूजा समिति के सौजन्य से लगातार दस दिन तक चलने वाले गणेश चतुर्थी महोत्सव सोशल डिस्टेंस के बीच सादगी पूर्ण तरीके से मनायी गयी.यहां प्रसिद्ध कलाशिल्पी राकेश लाल बिहारी के चौदह वर्षीय पुत्र राजे बिहारी द्बारा निर्मित गणपति महाराज की प्रतिमा लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र बना हूआ था।आचार्य विनय झा के कुशल नेतृत्व मे यजमान बने धीरज कुमार के द्बारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रथम पुज्य गणपति महाराज की विधिवत पूजा अर्चना की गई।
इस बार कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण महाभंडार तथा अन्य साँस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्थगित रखख गया है।उक्त महोत्सव के सफल आयोजन मे नवयुवक गणपति पूजा समिति के मोहन कुमार, अजीत कुमार, विकास कुमार, रौशन कुमार, भिषेक आनंद, पुल्ली सेठ,विक्रम कुमार सोनू कुमार, आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे है।