Breaking Newsकरियर & जॉबबिहार

Vaishali : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ छात्र लोजपा ने किया प्रदर्शन

राजेन्द्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली। वैशाली जिला छात्र लोजपा जिला इकाई द्बारा जिला अध्यक्ष श्रीकांत कुमार पासवान के नेतृत्व मे छात्र लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजीव सरदार के निर्देश पर स्थानीय गाँधी स्मारक चौक पर बिहार सरकार एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ छात्र लोजपा का प्रदर्शन किया।

 

Hajipur Vaishali Bihar

विदित हो कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्बारा विज्ञापन संख्या 03/2020 पुलिस अवर निरीक्षक एवं प्रारक्ष अवर निरीक्षक के रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। जिसमें अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता दिनांक 1अगस्त 2020 निर्धारित की गई है22मार्च2020से कोरोना जैसे वैश्विक महामारी तथा देश व्यापी संपूर्ण लाँकडाउन के कारण बिहार ही नही पूरे भारत मे कोई परीक्षा आयोजित नही की गई हैस्नातक सत्र 2017-20 के विद्यार्थी जो संभवत अब तक के परीक्षा उर्त्तीण कर लिए होते उक्त विपदा के कारण अब तक इनका परीक्षा कार्यक्रम भी जारी नही किया गया है। उक्त सत्र के लाखो छात्र आवेदन करने से वंचित हो रहे है छात्र लोजपा बिहार सरकार से अविलंव मांग करती है।

सत्र 2017-20 के छात्रो को फार्म भरने का मौका दिया जाए। इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप संजय पासवान वरिष्ठ लोजपा जिला उपाध्यक्ष संजय पासवान, सुबोध पासवान जिला उपाध्यक्ष छात्र लोजपा वैशाली, राजा पासवान, रिशव सिह,पिटु जिला महासचिव, मुकेश चौधरी, शोशल मीडिया प्रभारी, राजु गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष सुमन गुप्ता, छात्र लोजपा नगर अध्यक्ष महुँआ नवीन पासवान, प्रखंड अध्यक्ष छात्र लोजपा गोरौल.अजित कुमार छात्र लोजपा जिला महासचिव प्रणय झा,जिला महासचिव, मणिकांत सहनी,जिला सचिव सुनील पासवान, जिला प्रवक्ता राजकुमार रंजन, अरूण पासवान ,राजदेव पासवान सहित सभी छात्र लोजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स