Vaishali : नगर पंचायत के सफाई कर्मियो का प्रशिक्षण संपन्न

राजेन्द्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली।महुँआ नगर पंचायत कार्यालय के प्रागण मे आज एक दिवसीय सफाई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नगर कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद की अध्यक्षता मे आयोजित की गई।जिसमे सभी नगर के सफाई कर्मियो एवं सफाई पर्यवेक्षकों एक दिवसीय प्रशिक्षण के अतर्गत विशेष रूप से साफ सफाई कैसे की और कराई जाए ताकि महुँआ नगर पंचायत स्वच्छ और सुन्दर दिखे।
इसके बारे उक्त कर्मियो गुर सिखलाए गये।इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी मे नगर सफाई कर्मी की कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करते हूए कहा की अपने जान की परवाह न करके महुँआ नगर पंचायत को कोरोना जैसे महामारी मे विशेष रूप से सफा सफाई कर एक मिशाल कायम किया है।
प्रशिक्षण शिविर मे उपस्थित नगर कर्मी वीरचन्द्र कुमार, अजीत कुमार, राजेश कुमार राजा धवन,रंजीत कुमार,रामेश्वर पंडित, सफाई पर्यवेक्षक सुनील कुमार, मिथलेश कुमार, ब्रजेश कुमार, बिटटू कुमार सहित सफाई कर्मी रंजीत कुमार, रवि,बैजू मल्लि,एवं सभी नगर के सफाई कर्मी प्रशिक्षण शिविर मे मौजूद थे।