Breaking Newsकरियर & जॉबबिहार
Vaishali : भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा घंटी बजाओ,मतदाता जगाओ कार्यक्रम

राजेन्द्र कुमार हाजीपुर वैशाली। देसरी प्रखंड अतर्गत28 सितंबर 2020 को भारत स्काउट एवं गाइड के बैनर तले जाफराबाद पंचायत के खोखसा बुर्जुग गांव मे घंटी बजाओ,मतदाता जगाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रखंड प्रभारी भारत स्काउट एवं गाइड देसरी सुधांशु कुमार चक्रवर्ती के नेतृत्व मे स्काउट श्र्लोगन नून-रोटी खाएगे,वोट गिराने जाएगे,मुँह पर मास्क लगाएंगे,वोट गिराने जाएगे,महात्मा गांधी का एक सपना।वोट है अधिकार अपना बोल रहे थे।
इस घंटी बजाओ,मतदाता जगाओ अभियान मे भारत स्काउट एवं गाइड के सदस्य पवन कुमार, रोहित कुमार, किशन कुमार, मो राजू राजा बाबु,अभिषेक कुमार, विकास कुमार एवं शिक्षक मेघनाथ प्रसाद मौजूद थे।