Breaking Newsबिहार

Vaishali : गांव में बाढ का पानी जमे रहने से गिर रहे है कच्चे मकान

राजेन्द्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली।महुँआ के बाया नदी कु पानी काफी दिनो से जमे रहने के कारण अब कच्चे मकान सलका लगने से गिर रहे है।इससे ग्रामीणो इलाकों मे डर का माहौल बना हूआ है।

Vaishali News

बुद्धवार को बाढ ग्रस्त इलाको के लोगो ने बताया कि उशके सामने अब भीषण संकट खड़ी है।कच्चे मकान और झोपड़ियां सलका के कारण गिर रहे है।इससे खतरा होने का डर समाया हूआ है।महुँआ के परमांनदपुर लाल मे नदी के बांध टूट जाने से उक्त गांव के अलावा चकदारा, रामपुर, चकदारा  रामनगर, मकसुदपुर ताज,बनारसीपुर,छितरौली,आदि गांवों मे बाढ का पानी जमा रहने से लोगो को भारी परेशानी हो रही है।वही बहोरी मे इसी नदी के बांध टुटने से दक्षिणी इलाका पूरी तरह बाढ ग्रस्त है।

किसानों के बथान भी गिर जाने से पशुओं को इस बारिष मे भारी दिक्कत हो रही है।पूर्व प्रमुख अनिल सिह,समाजसेवी सतेन्द्र कुमार, बंटी मिश्रा, अरूण सिहरामनाथ यादव,अशोक जयसवाल, विनोद कुमार सुमन आदि ने बताया कि इस बार बाढ की भारी तबाही के बाबजूद किसी पीड़ित को सरकारी लाभ नही मिल सका।उन्होंने बताया कि वाया नदी इस बार यहां के लोगो के लिए कहर बनकर टूट पर प्रशासन बिल्कुल सोया हूआ रहा।उन्होंने बताया कि इस बार बाढ से काफी लोग बेघर भी हो गये है।किसान परिवार परेशानी मे है।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स